आज देश में हाई स्पीड इंटरनेट के नए युग का आगाज हो चूका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 1 अक्टूबर को कुछ देर में भारत में 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है।
दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के मंच से ही पीएम मोदी चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर चुके है। इस सर्विस को अगले कुछ सालों में पूरे देश में विस्तार किया जाएगा. भारत पर 5जी का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने का अनुमान है।