गिरिडीह झारखण्ड

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने गिरिडीह प्लस टू हाई स्कूल में छात्रों से अवैध वसूली का लगाया आरोप

Share This News

गिरिडीह प्लस टू हाई स्कूल के छात्रों द्वारा की गयी अवैध वसूली की शिकायत पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हसनैन अली स्कूल पहुंचे। जहां स्कूल के प्रिंसिपल पूछताछ करते ही वे भड़क उठे। इसके बाद स्कूल में हंगामा होने लगा। फिर स्कूल के ही कुछ शिक्षकों ने मामले को शांत कराया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्कूल में प्रति छात्र 20 रुपए सरस्वती पूजा का चंदा और 50 रुपए रांची फाॅर्म जमा करने के नाम पर लिया जा रहा है और बच्चों को इसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। इधर, प्रिंसिपल मनोज कुमार ने कहा कि स्वेच्छा से जो सरस्वती पूजा का चंदा दे रहे हैं, उसी से लिया जा रहा है। लेकिन फाॅर्म रांची में जमा करने के लिए 50 रुपए देना अनिवार्य है।