गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिले में कई किशोरियों को ऑन द स्पॉट मिला सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

Share This News

राज्य सरकार के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला अंतर्गत “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जहां पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व जनोपयोगी जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं से लाभान्वित करने का उद्देश्य है। जिसकी पूर्ति के लिए सभी पंचायतों, नगर निकायों में इस कार्यक्रम का बड़े स्तर पर संचालन किया जा रहा है।

ताकि स्थानीय ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु कहीं भटकना न पड़े, सरकार उनके पंचायत पहुंचकर उन्हें सरकारी योजनाओं से अच्छादित करें। इसके अलावा इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। *इसी कड़ी में आज बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत व पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंची 23 किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया।