गिरिडीह झारखण्ड

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया जला कर लोगों से #DiyaJalaoRoshniLao कैंपेन से जुड़ने की अपील की

Share This News

गिरिडीह के टॉवर चौक में दिया जलाओ रौशनी लाओ कैंपेन से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य । इस दौरान सभी सदस्यों ने टावर चौक पर दिया जलाया और लोगों से कैंपेन से जुड़ने की अपील की । बताया गया की #DiyaJalaoRoshniLao कैम्पेन द्वारा मिट्टी के दिए जलाने को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सभी सदस्य इस कैम्पेन के साथ जुड़े है। और यह एक अच्छी पहल है। इस कैम्पेन का उद्देश्य लोगों को अपनी संस्कृति एवं सभ्यता से जोड़ना है। यह कैम्पेन बीट ऑफ लाइफ एंटरटेनमेंट द्वारा चलाई जा रही है। इस कैम्पेन के तहत लोगों को कुम्हार के जीवन से जोड़ना है ताकि उन्हें भी पता चले की कुम्हार के लिए दिया बनाना कितना मुश्किल होता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सभी लोगों से यह अपील करती है की ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैम्पेन से जुड़े और अपने घरों में मिट्टी के दिए जलाएं, मौके पर यातायात थाना प्रभारी प्रेम रंजन उरांव, नगर थाना ए.एस.आई. नरेश उरांव, एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अक्षय कुमार, नगर सह मंत्री उज्जवल तिवारी, आकाश श्रीवास्तव, बबलू यादव, संध्या मिश्रा,राहुल बरनवाल, ऋषि त्रिवेदी, नीरज चौधरी, अनुराग कुमार, अभिषेक , बासुदेव, गुलशन ,बजरंगी यादव, आशीष सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।