गिरिडीह झारखण्ड

झंडा मैदान में सज गया पटाखों का स्टॉल, सुरक्षा का रखा जा रहा ख्याल

Share This News

दीपावली त्योहार पर पटाखों का बाजार झंडा मैदान में सज गया है। यहां पर फिलहाल करीब डेढ़ दर्जन पटाखों की दुकान जिला प्रशासन की अनुमति से लगाई गई हैं। इन दुकानों में तरह-तरह के पटाखों को रखा गया है जिसकी ग्राहक अभी से खरीदारी करने लगे हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर दुकान में अग्निशमन यंत्र भी रखा गया है।

साथ ही अग्निशमन विभाग की वाहन को भी किसी अनहोनी घटना से निबटने के लिए झंडा मैदान में पटाखों की दुकान के पास रखा गया है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उससे निबटा जा सके। यहां सजी दुकानों में छुरछुरी व चकरी जहां बच्चों की बेहद पसंद बनी हुई है, वहीं रॉकेट से लेकर चटाई पटाखा व तेज आवाज वाले बम की ओर युवाओं का मन आकर्षित होने लगा है।