आज गिम्बल समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आमजनमानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ अच्छादित करने के उद्देश्य से कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशानुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन कर स्थानीय ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना एवं ग्रीन राशन कार्ड माननीय मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकताओं में हैं। इन योजनाओं के तहत लाभुकों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हमारा प्रयास है कि इन योजनाओं के तहत अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को उक्त योजना से जोड़ लाभान्वित किया जाए। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा गिरिडीह के ऐतिहासिक झंडा मैदान से किया गया था। जिसका उद्देश्य यही था कि राज्य के वंचित लाभुकों का उत्थान, जो किसी कारणवश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि गिरिडीह जिले में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत के तहत कुल 1,62,810 वेतन प्राप्त किए गए और 1,37,246 आवेदन निष्पादित किए गए है तथा 15,107 आवेदन लंबित है और 8,735 आवेदन प्रक्रियाधीन है। जिसका प्रतिशत 84.30% रहा है। इसके अलावा द्वितीय चरण के तहत अबतक कुल 54,463 आवेदन प्राप्त किए गए तथा 24,977 आवेदन निष्पादित किए गए है।