गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

कोलडीहा में इंसपायर्ड कोचिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कोलडीहा में एसपी कोठी के निकट एक से शिक्षान संस्थान इंस्पायर्ड कोचिंग सेंटर का शुभ उद्घाटन किया गया इस कोचिंग सेंटर के उद्घाटन गिरिडीह कॉलेज के प्रोफेसर गुलाम सादानी के द्वारा फीता काटकर किया गया ,

मौके पर प्रोफेसर सादानी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इस कोचिंग की बहुत सारी जानकारियां दी और इनके साथ फारवर्ड ब्लाक के सोमनाथ मुखर्जी ने भी लोगों को संबोधित किया और इस कोचिंग सेंटर में अपने बच्चों को कोचिंग के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर कोचिंग सेंटर की शिक्षिका संचिता गुप्ता विशेष रुप से चैनल को अनेक जानकारियां दी।

डायरेक्टर मोहम्मद शाहनवाज एवं इनके सहयोगी प्रमोद कुमार शिक्षिका प्रियंका दे वार्ड 25 के वार्ड पार्षद नूरुल विशेष रुप से उपस्थित रहे एवं मौके पर सुमित दास , वसीम रजा , जुलकर नेन , साहिन आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।