गिरिडीह झारखण्ड

बर्फबारी ने बढ़ायी ठंड, झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा असर

Share This News

पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी है. इसका असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है. बर्फबारी की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. इधर, राजस्थान के मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो, अंडमान के आस-पास एक सर्कल बना हुआ है.

इस सर्कल की वजह से दक्षिण के राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश की संभावना नजर आ रही है। झारखंड में उत्तर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से पारा लगातार गिर रहा है मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में दिन और रात के तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान आसमान साफ और मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.