गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने झंडा मैदान के समीप स्थित विवाह भवन में फीता काटकर सोलर सिटी योजना का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि यह काफी गौरव की बात है कि गिरिडीह देश का पहला सोलर सिटी बनने जा रहा है। यह योजना पहले देवघर जा रही थी, लेकिन काफी प्रयास के बाद इसे गिरिडीह लाया गया। इसके लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ा। इस योजना से 20 सालों तक लोगों को लाभ मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि जेरेडा कंपनी के अधिकारियों से बात कर एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को भी सोलर का लाभ दिया जायेगा। सोलर सिस्टम से बैटरी भी चार्ज होगी। कंपनी 5 साल तक सोलर सिस्टम का मेंटेनेंस करेगी। कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को इससे काफी लाभ मिलेगा। यह गिरिडीह के लिए एक बेहतरीन योजना है। विधायक ने हर घर में सोलर सिस्टम लगाने के लिए वार्ड पार्षदों से सहयोग करने की अपील की।