गिरिडीह झारखण्ड

नई चेतना-पहल बदलाव की” कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, कार्यक्रम में उपस्थित, अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत की

Share This News

दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने जेंडर समानता लाने हेतु विशेष प्रयास के तौर पर प्रत्येक वर्ष दिनांक 25 नवम्बर (महिला हिंसा उन्मूलन के लिए निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय दिवस) से 23 दिसंबर तक 4 सप्ताह का जेंडर कैंपेन “नई चेतना-पहल बदलाव की” नाम से चलाने का निर्णय लिया है। उक्त के आलोक में आज नगर भवन में “नई चेतना-पहल बदलाव की” कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। “नई चेतना-पहल बदलाव की” राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे जेंडर कैंपेन के अंतर्गत जेंडर सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी हिंसा उन्मूलन, घरेलू हिंसा, लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा मौलिक मानवाधिकारों जैसे विषयों पर अपनी-अपनी राय रखा। कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथियों के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन जैसे विषयों को लेकर शपथ दिलाया गया। इस वर्ष समुदाय के नेतृत्व में चलाये जाने वाले इस कैम्पेन का थीम जेंडर समानता एवं जेंडर आधारित हिंसा का उन्मूलन है।