गिरिडीह झारखण्ड

दिहाड़ी मज़दूर को मिला करोड़ों रुपये का नोटिस, सदमे में पूरा परिवार

Share This News

बिहार में लाखों रुपये के बिजली बिल के बाद अब दिहाड़ी मज़दूर को करोड़ों रुपये का इनकम टैक्स नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि बिना बिजली इस्तेमाल किए लाखों के बिल आ जाते हैं, हज़ार रुपये कमाने वालों को करोड़ों का आयकर नोटिस मिलता है। यह सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान है।

करगहर (रोहतास जिला) के रहने वाल दिहाड़ी मज़दू को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिला है। मजदूर के घर पर इनकम टैक्स अधिकारी और कर्मी पहुंचे और करोड़ों रुपये का नोटिस थमाते हुए उसे इनकम टैक्स नहीं जमा करने का आरोपी बताया।इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा थमाये गए नोटिस को देखने के मजदूर मनोज यादव के होश ही उड़ गए। वहीं उनका पूरा परिवार सदमे में है।