गिरिडीह झारखण्ड

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा गिरिडीह के झंडा मैदान में रोजगार मेला का आयोजन

Share This News

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, गिरिडीह द्वारा जिला मुख्यालय के झंडा मैदान में बुधवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला के मुख्य अतिथि उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा, आईएएस प्रशिक्षु, उप महापौर, सांसद प्रतिनिधि, कोडरमा, उप विकास आयुक्त व अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। झंडा मैदान में आयोजित रोजगार मेला में कई कंपनियों के स्टॉल लगे थे। जिले के युवाओं ने झंडा मैदान में रोजगार मेला से संबंधित स्टॉलों पर रोजगार संबधी जानकारी प्राप्त की।

झंडा मैदान में आयोजित आज के कार्यक्रम में जिले के कुल 122 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया तथा 644 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनका इंटरव्यू कराने के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही आज के रोजगार मेला कुल 30 कंपनियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा आईएएस प्रशिक्षु, उप विकास आयुक्त, उप महापौर, सांसद प्रतिनिधि कोडरमा, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।