गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा धनवार बाजार में कंबल वितरण किया गया

Share This News

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा धनवार नगर कमिटी के तत्वाधान में साहू धर्मशाला राजधनवार बाजार में 500 जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद साहा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला के युवा नेता अरविंद कुमार ने किया। गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा आठवां कार्यक्रम था, जिसमें कंबल का वितरण किया गया। इसके पूर्व जिला कमिटी के द्वारा बिरनी और पीरटांड़ प्रखंड में 700 कंबल वितरण किया जा चुका है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू अधिवक्ता ने कहा कि हमारा समाज हमेशा से मानव सेवा एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है ।हमारा समाज ने महसूस किया कि इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांट कर उन्हें थोड़ा सा सहयोग दिया जाए। महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि हमारा समाज लगातार 7 वर्षों से ठंड के मौसम में जिला के विभिन्न प्रखंडों में जाकर कंबल वितरण का कार्यक्रम करता आ रहा है । इस वर्ष हम लोगों ने तय किया कि आठ प्रखंड के 50 पंचायतों में कंबल वितरण किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि इस वर्ष हम लोग विभिन्न पंचायतों में जाकर समाज के सभी वर्गों के बीच कंबल का वितरण कर रहे हैं। हमारा समाज एक सामाजिक संस्था है जो मानव सेवा के कार्यों में लगा रहता है। संगठन सचिव देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारा समाज विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य जैसे फूड पैकेट का वितरण खाद सामग्री का वितरण रक्तदान शिविर सहित कई कार्य करते आ रहा है।

कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अरुण कुमार साहू, पचंबा कमिटी के अध्यक्ष मोहित प्रसाद महतो, जिला के युवा नेता सुमित रंजन गिरिडीह नगर कमिटी के सचिव मनीष गुप्ता, धनवार नगर कमेटी के अध्यक्ष राम रतन साव, पवन कुमार साहू, गोविंद साव, सुनीता गुप्ता, अनमोल कुमार, अंकित राज , पिंकू चंदन , अमित, नीरज अजीत, निरंजन गुप्ता ,सतवीर, मुरारी साहू ,रितेश ,जीतू अनिल साव, शिवनंदन साव सहित साहू समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।