खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गिरिडीह की टीम पहुंची फाइनल में

Share This News

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गिरिडीह अंडर 14 क्रिकेट टीम ने सभी लीग एवम सुपर लीग में अजेय रहते हुए बिना कोई मैच हारे फाइनल में जगह बना चुकी है। जैसा कि सुपर लीग में गिरिडीह का पहला मुकाबला धनबाद से हुआ था जो टाई रहा था लेकिन आज खेले गए मुकाबले में रांची को धूल चटाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज के मैच में गिरिडीह ने टॉस जीतकर पहले छेत्ररक्षण करते हुए रांची को 95 रन पर ढेर कर दिया जिसमे गिरिडीह से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहन कुमार ने 5 विकेट और शिवम सागर और श्लोक ने 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह की टीम ने 4 विकेट खो कर यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जिसमे गिरिडीह के बल्लेबाज लक्ष्मण मिश्र 35 और सुजीत कुमार नाबाद 20 का सर्वाधिक योगदान रहा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गिरिडीह बनाम बोकारो 29 दिसंबर को खेला जाएगा।
गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ की तरफ से रमेश यादव, संतोष तिवारी, विक्रम सिंहा, अविनाश यादव, विपिन तिवारी, भरत मिश्रा, विकास सिन्हा, नवीन सिन्हा, गोल्डु खान, अन्नू खान, बबलू शर्मा , राजेश सिन्हा, टीम मैनेजर अविनाश यादव आदि ने बधाई दी और फाइनल जीतने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया।