गिरिडीह झारखण्ड

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गिरिडीह पुलिस ने शुरू किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

Share This News

गिरिडीह में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गिरिडीह पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। आज इसी को लेकर शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक में दी लीड फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान कलाकारों ने नाटक व गीत के माध्यम से लोगों को शराब पीकर गाड़ी नही चलाने, ट्रिपल लोड और बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने नाटक को देखा गिरिडीह पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की।

इस दौरान डीएसपी संजय राणा ने बताया कि गिरिडीह में सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हो रही है जिसका मुख्य कारण है कि दो पहिया वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते है। शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते है, ओवर लोडिंग करते है जिसके कारण काफी लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इन सब चीज़ों को देखकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया रहा है। मौके पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, महिला थाना प्रभारी मनीता कुमारी , ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव समेत पुलिस के कई जवान मौजूद थे।