गिरिडीह झारखण्ड

मां ने ठंड में नहाने के लिए कहा तो नाराज बच्चे ने बुला ली पुलिस

Share This News

हापुड़ जिले के एक गांव में एक नौ साल के बच्चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया, पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उनको समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपनी हंसी कैसे रोके. जब पुलिस के बच्चे के घर पहुंची और उसको पूरा किस्सा पता चला, तो डायल 112 का स्‍टाफ को हंसी आ गई. मिली जानकारी के अनुसार घटना हापुड़ जिले की है। जहां एक गांव में रहने वाले परिवार के 9 वर्षीय बच्चे ने अपनी मां से नाराज होकर ‘डायल 112’ पर फोन कर पुलिस बुला ली।

जब पुलिस, बच्चे के बताए एड्रेस पर पहुंची और उन्हें कॉल किए जाने की असल वजह पता चली तो वे अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। दरअसल, बच्चे को अपनी मां से यह शिकायत थी कि उन्होंने इतनी ठंडी में उसे नहाने के लिए बोल दिया था। इतना ही नहीं, बच्चे ने पुलिस से यह भी शिकायत की कि उसके माता-पिता ने उसे अपने स्टाइल में बाल नहीं काटवाने दिए। और अब इतनी सर्दी में उससे नहाने के लिए कह रहे हैं। पैरेंट्स बार-बार नहाने पर जोर दे रहे थे, इसलिए बच्‍चे ने डायल 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली।