गिरिडीह झारखण्ड

बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखने के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन, 100 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग

Share This News

सरस्वती शिशु मंदिर बरगंडा गिरिडीह के सभागार में आगामी महीने में होने वाले बोर्ड के परीक्षा के तनाव से विद्यार्थीयों को मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित की गयी परीक्षा पर चर्चा आयोजन समिति, गिरिडीह के संयोजक युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत राय, युवा नेता संजीव कुमार तथा प्रो विनीता कुमारी के संयोजन में तनावमुक्त परीक्षा की तैयारी की समझ विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित 9 विषयों पर एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया और एक से बढकर एक चित्रांकन किया। प्रतियोगिता में कृति कुमारी कक्षा ग्यारह की छात्रा को प्रथम स्थान ,अंजलि वैद्य कक्षा ग्यारह की छात्रा को द्वितीय स्थान तथा प्रिया कुमारी कक्षा 8 सी की छात्रा को तृतीय स्थान मिला इन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही टॉप टेन और टॉप 25 प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया जबकि 100 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मौके पर मौजूद अतिथियों के द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए परीक्षा की तैयारी तनावमुक्त होकर करने की सलाह दी। इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री सुभाष चन्द्र सिन्हा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह,जिला सोसल मीडिया प्रभारी मोती लाल उपाध्याय,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नुकांत ने भी अपना विचार रखा‌ कार्यक्रम में भाजपा नेता संत कुमार लल्लू दीपक स्वर्णकार आदि भी उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर महामंत्री रंजीत सिंह,गिरिडीह उप प्रमुख कुमार सौरभ,कविराज,युवा भाजपा नेता पीयूष कुमार सिन्हा,प्रकाश दास,विद्यालय के आचार्य राजीव रंजन,अजित कुमार मिश्रा,राजेश नंदन,राजीव सिन्हा, नलिन कुमार,प्रसून कुमार सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताया गया कि 27/01/2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे से परीक्षा पर लाइव चर्चा परीक्षार्थियों के साथ करेंगे।