करीब 2 वर्ष बाद 18 फरवरी को महाशिवरात्रि में बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिव बारात निकलेगी. करीब 26 वर्ष पुरानी इस परंपरा को बरकरार रखने के लिए गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे आगे आये हैं. सांसद डॉ. दुबे ने बताया कि 2 वर्ष कोविड की वजह से महाशिवरात्रि में शिव देवघर में शिव बारात नहीं निकल पायी थी. इस शिव बारात में लाखों लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है. देशभर के लाखों शिव भक्त शिव बारात देखने देवघर पहुंचते हैं. 2 वर्ष बाद फिर से इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इसकी तैयारी की जा रही है.18 फरवरी को फिर से देवघर में शिव बारात निकलेगी.
इस बार बारात आकर्षक होगा. बारात में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, अभिनेत्री भाग्यश्री, भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी और खेसारी लाल यादव भी शामिल होंगे. महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी को पूरी तरह सजाया जाएगा. तैयारियां जनवरी के बाद से शुरू कर दी जाएगी. सांसद ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि से पहले को लेकर 17 फरवरी से देवघर और रांची के बीच हवाई सेवा की भी शुरुआत होने जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए यह एक और सुविधा हो जाएगी.