वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट पेश कर दिया। इस बार के बजट में वित्त मंत्री की ओर से कई अहम ऐलान किए गए हैं। साथ ही सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों को इस बार के बजट में झटका लगा है।
वित्त मंत्री ने बजट में सिगरेट पर टैक्स में 16 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद विशेषज्ञों ने दावा किया है कि सभी तम्बाकू वस्तुओं पर टैक्स में पर्याप्त वृद्धि और मजबूत कानून न केवल नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करके मानव पूंजी से सर्वोत्तम लाभ दिलाएंगे, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में भी मदद करेंगे।