गिरिडीह चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का द्विवार्षिक चुनाव होटल निखर के सभागार में संपन्न हुआ। सत्र 2023-25 के चुनाव को लेकर सीसीआई कार्यकारिणी सदस्यो की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में शाहनवाज आलम व राकेश कुमार मौजूद थे। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्यो की आम सहमति से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। अध्यक्ष पद के लिए राहुल बर्मन, सचिव पद के लिए विकाश गुप्ता और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुदीप गुप्ता व गोपाल दास भादनी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। सुदीप गुप्ता ने गोपाल दास भदानी के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया।
दोनो पर्यवेक्षकों ने राहुल बर्मन को अध्यक्ष ,विकाश गुप्ता को सचिव एवं गोपाल दास भदानी को कोषाध्यक्ष पद पर विजेता घोषित कर सत्र 2023-2025 का नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष अरबिंद कुमार ने सीसीआई द्वारा सदस्यो के लिए किए गए कार्यों को कार्यकारिणी सदस्यो के समक्ष रखा। सरायढेला चैंबर के अध्यक्ष दिवेन तिवारी ने भी सीसीआई के कार्यों की जमकर तारीफ की। संचालन सुजीत कपिसवे व धन्यवाद ज्ञापन धर्म प्रकाश ने किया। कार्यकारिणी की बैठक सह चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार,अरुण साहू, राजेश गुप्ता, उदय भदानी, सुजीत कपिसवे, धर्म प्रकाश,दशरथ प्रसाद,राहुल कुमार,मसरूर सिद्धिकी,अमरनाथ मंडल,मनीष विनायक, डॉ सुमन कुमार,गौतम सागर,मनीष बरनवाल,सौरभ महासेठ,रवि राज,मुकेश आनंद,सत्यप्रकाश साहा,साहिल कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।