गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड के लोग होली में गटक लिये 70 करोड़ की शराब

Share This News

झारखंड में एक से सात मार्च तक लगभग 139 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. इसमें एक से पांच मार्च तक 69 करोड़ व छह एवं सात मार्च को 70 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. एक सप्ताह के अंदर जितनी शराब की खपत हुई, इसमें दो दिन में भी आधी शराब बिकी है.

छह मार्च को 26 करोड़ व सात मार्च को 44 करोड़ की शराब की बिक्री हुई. होली के मौके पर दो दिनों में 70 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. इसमें सबसे अधिक लगभग 12 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री रांची में हुई है.