गिरिडीह झारखण्ड

रोटरी गिरिडीह द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क नाक, कान एवं गला रोग का ईलाज एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन

Share This News

रोटरी गिरिडीह द्वारा रोटरी नेत्र चिकित्सालय में तीन दिवसीय निःशुल्क नाक, कान एवं गला रोग का ईलाज एवं ऑपरेशन शिविर का विधिवत उद्घाटन कोलकाता से आए डॉ रंजन रायचौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया।

कैंप के पहले दिन कुल 107 मरीजों का कोलकाता से आए डॉ रंजन रायचौधरी, डॉ सुचीर मेत्र, डॉ सुमन दास द्वारा ईलाज एवं 14 ऑपरेशन किया गया।
कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ मो० आजाद,सचिव अमित गुप्ता,कैंप संयोजक प्रदीप डालमिया, सुभाष घोष,विकास बागेड़िया,संतोष गोयनका, विकास बसाईवाला,अभिषेक जैन,मनीष तर्वे,संतोष अग्रवाल,अमित तुलस्यान,सुमित बागेडिया,चरणजीत सिंह,मंजीत सिंह,सिद्धार्थ जैन,नबीन सेठी, डॉ शशि भूषण चौधरी,देवेंद्र सिंह,तरण खालसा एवं रोटरी नेत्र चिकित्सालय के कर्मियों का अहम योगदान रहा।