पिछले 4 दिनों से सर्कस मैदान बेंगाबाद में चल रहे 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न हो गई l
बीते देर शाम भव्य दीप महायज्ञ में 1008 दीपक को जला कर के दीप महायज्ञ संपन्न किया गया l
दीप महायज्ञ के अवसर पर शांतिकुंज से पधारे टोली नायक संदीप कुमार पांडे ने कहा कि नारी के सम्मान से ही हमारी संस्कृति का उत्थान संभव है l
वर्तमान समय में हम सब के लिए परम आवश्यक है कि नारी के विभिन्न रूप मां ,बहन ,बेटी ,बहू जितने भी संबंध हैं हम सभी को सबका सम्मान करना चाहिए l उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान जहां है संस्कृति का उत्थान वहां है l साथ ही उन्होंने कहां कि वेदमंत्र गायत्री का जप एवं लेखन करने से व्यक्ति की प्राण शक्ति एवं आत्मबल का विकास होता है, अतः हम सभी को नित्य प्रातः कम से कम 24 बार गायत्री महामंत्र का अवश्य ही पाठ करना चाहिए l
आज प्रातः 24 कुंडीय यज्ञशाला में हजारों लोगों ने यज्ञ भगवान को अपने हाथों से आहुतियां प्रदान की और मनुष्य मात्र के सुखमय एवं उज्जवल भविष्य की कामना की , इस अवसर पर सभी लोगों ने अपने जीवन की एक- एक बुराइयों को छोड़ने एवं एक अच्छे कार्य करने का संकल्प भी लिया l इस महायज्ञ में 500 लोगों ने गायत्री महामंत्र की दीक्षा ग्रहण कर वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ,100 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न करवाया गया साथ ही अन्य संस्कार भी संपन्न हुए l उपस्थित जन समुदाय ने पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण करने ,फैशनपरस्ती को त्याग करने और उसे बचे धन को अपने परिवार के विकास में खर्च करने का भी संकल्प लिया l
इस महायज्ञ को सफल बनाने में महिला मंडल बेंगाबाद की बहनों ने अग्रणी भूमिका निभाई और बेंगाबाद के लोगों ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया l