गिरिडीह झारखण्ड

निर्माण पाइप एंड फिटिंग का बढ़ता जा रहा है दायरा, मुंगेर में प्लंबरों के लिए सम्मलेन का आयोजन

Share This News

पिछले 12 वर्षों से पाइप, फीटिंग समेत अन्य उत्पाद को बनाने वाली कंपनी निर्माण पाइप एंड फिटिंग का दायरा नित बढ़ता जा रहा है. निर्माण पाइप और फिटिंग द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार में भरपूर सराहा जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आज यह कंपनी बड़े शहरों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, बंगाल समेत अन्य राज्यों में अपना वर्चस्व फैला रही है.

निर्माण पाइप की ख़ास बात यह है कि केवल यह बाजार में अपने प्रोडक्ट को नहीं बेच रही है. बल्कि समय-समय पर विभिन्न शहरों में सम्मलेन कर प्लंबरों से प्रोडक्ट के बारे में उनकी राय भी जान रही है. इसी कड़ी में कंपनी द्वारा मुंगेर जिले के जुबली वेल अपोजिट थाना जमालपुर में प्लंबरों के लिए एक सम्मलेन का आयोजन किया गया.

यह सम्मलेन डिस्ट्रीब्यूटर सिद्धिविनायक मार्ट के प्रोपराइटर राजीव कुमार के सहयोग से किया गया. मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर अमिताभ ने उपस्थित लोगों को प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी को साझा करते हुए उसके खूबियों से रूबरू करवाया. इस दौरान उपस्थित प्लाबरों ने भी बताया कि वे पहले से निर्माण पाइप एंड फिटिंग के उत्पादों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इसकी गुणवत्ता और कीमत इसे अन्य कंपनियों के उत्पादों से अलग और ख़ास बनाती है.