झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने 60:40 नियोजन नीति को वापस कर झारखंडी हित में नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर आज संपूर्ण झारखंड बंद बुलाया है।
नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद का असर गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है। गिरिडीह में सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठनों के सदस्य छात्रों के साथ मिलकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है।
छात्र शहर में सर जेसी बोस स्कूल और सेंट्रल पॉइंट मॉल के समीप गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग में सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे है।
छात्रों के द्वारा सड़क जाम किये जाने के कारण सड़को पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी हालांकि डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सदलबल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझा कर जाम को हटवाया जिसके बाद यातायात शुरू हो सका