गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड से एयर एंबुलेंस सेवा शुरू, बोले CM-जिनके पास पैसा नहीं, उन्हें भी मिलेगा लाभ

Share This News

आम नागरिकों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गयी. भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्टेट हैंगर से एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन व अन्य अतिथियों ने किया. साथ ही एयर एंबुलेंस सेवा के बारे में जानाकरी लेने के लिए पोर्टल भी लांच किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और कड़ी जोड़ने का प्रयास किया है.

परिणाम राज्य के लोगों के सामने है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड पूरी मजबूती के साथ खड़ा है. जंगल-पहाड़ों वाले राज्य में स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने में कई चुनौतियां सामने आती हैं. इसके बाद भी सैकड़ों एंबुलेंस सड़कों पर चल रही है. स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव होते रहता है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जहां चार पहिया एंबुलेंस नहीं पहुंच सकता है. वैसे जगहों के लिए बाइक एंबुलेंस देने का काम किया गया है.

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी दुनिया के बेहतरीन तकनीक से लैस मशीनें लगायी गयी हैं. बाईपास सर्जरी, ओपेन हार्ट सर्जरी को सुविधा राज्य के लोगों को मिल रही है सीएम ने आगे कहा कि जब तक मानव जीवन है, चुनौती सामने आती रहती है. आलोचना भी जरूरी है. लेकिन राज्य सरकार अपना काम कर रही है. एयर एंबुलेंस का लाभ सिर्फ पैसे वाले लोगों को नहीं होगा. बल्कि जिनके पास पैसा नहीं, वे भी इसका लाभ ले सकेंगे.