गिरिडीह नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र में आवंटित दुकानों का किराया मनमाने तरीके से बढ़ाने के विरोध में दुकानदारों ने बस स्टैंड में आज बैठक कर विरोध जताया। इस दौरान बताया गया कि नगर निगम की ओर से दुकानों का किराया लगभग 200 से 300% बढ़ा दिया गया है।
जबकि पूर्व से किराया को लेकर प्रत्येक 3 वर्ष में 10% बढ़ोतरी का नियम बना हुआ है जिसके अंतर्गत प्रत्येक 3 वर्ष में दुकान के किराया की बढ़ोतरी होती है जिसका वे लोग समय पर भुगतान भी करते आ रहे हैं बावजूद उन लोगों को 200 से 300 प्रतिशत किराया बढ़ोतरी का नोटिस थमा दिया गया है
जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। मौके पर कुंदन कुमार स्वर्णकार, हरविंदर सिंह बग्गा, उदय प्रसाद, मंटू चौरसिया, अमित कुमार, अमित केशरी, मनोज चौरसिया, रतन आज़ाद समेत कई दुकानदार शामिल हुए।