गिरिडीह झारखण्ड धर्म

अखिल विश्व गायत्री परिवार के आवाहन पर गिरिडीह में घर-घर यज्ञ का आयोजन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर आज दिनांक 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को घर-घर यज्ञ अभियान के तहत गिरिडीह जिले के सैकड़ों लोगों ने अपने- अपने घरों में गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से सबके कल्याण एवं उज्जवल भविष्य के लिए आहुतियां प्रदान की l

लोगों ने स्वेच्छा से अपने-अपने घरों में यज्ञ का आयोजन कर पूरे परिवार के साथ यज्ञ में भाग लिया l
वर्ष 2020 में जब कोरोना का आगमन हुआ था उसी वर्ष से बुद्ध पूर्णिमा के शुभ एवं पावन अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा घर-घर यज्ञ अभियान की शुरुआत की गई l इसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारत सहित विश्व के लगभग 90 देशों में घर -घर यज्ञ अभियान के अंतर्गत यज्ञ का आयोजन किया जाता है l
आज गिरिडीह शहर सहित जिले के सभी प्रखंडों में सैकड़ों लोगों ने स्वयं यज्ञ किया l इसके लिए शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन प्रातः 9:00 से 11:00 तक यज्ञ का आयोजन किया गया, बहुत से लोगों ने ऑनलाइन भी अपने घर में मोबाइल के द्वारा यज्ञ का आयोजन किया l

इस शुभ अवसर पर गायत्री परिवार जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध एवं पवित्र बनता है साथ ही पूरे वातावरण फैले विषाणुओं का भी अंत होता है , साथ ही जब एक समय और एक तिथि को सभी लोग अपने -अपने घरों में यज्ञ करते हैं तो उसका सामूहिक प्रभाव पूरे वातावरण पर पड़ता है जिससे अंतरिक्ष में सूक्ष्म रूप मौजूद नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है l शांतिकुंज द्वारा 80 प्रकार के जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से हवन किया जाता है, जिससे पूरा वातावरण सुगंधित बन जाता है l

वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने भारत सहित पुरे विश्व में गायत्री महायज्ञों की श्रृंखला प्रारंभ कर लोगों को सन्मार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया , इसी का प्रभाव है कि आज पूरे विश्व में करोड़ों लोग विभिन्न प्रकार के बुराइयों से मुक्त होकर अपने धन का सदुपयोग कर शानदार जीवन जी रहे हैं l