गिरिडीह चतरा झारखण्ड

चतरा में वट सावित्री पूजा स्थल पर लगी आग, विशाल वटवृक्ष के नीचे पूजा कर रही थी महिलाएं

Share This News

वट सावित्री पूजा के दिन झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थिति चतरा जिले में एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. वट सावित्री की पूजा करने के लिए भारी संख्या में महिलाएं एकत्र हुईं थीं. इसी दौरान पेड़ के नीचे आग लग गयी.

लोगों की लापरवाही का आलम यह रहा कि आग बुझाने की बजाय उन्होंने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. मोबाइल से वहां का फोटो खींचते रहे. बाद में पुलिस ने आकर आग पर काबू पाया. चतरा शहर के गंदौरी मंदिर के समीप स्थित विशाल वट वृक्ष के नीचे पूजा कर रही महिलाओं की लापरवाही के कारण आग लग गयी.

महिलाए अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए विधि-विधान से पेड़ के समीप बैठकर पूजा कर रहीं थीं. इसी बीच किसी महिला की लापरवाही के कारण अगरबती की आग से सूखे कागज जलने लगा. इसके बाद आग किसी प्लास्टिक में लग गयी. देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया.