गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

कल राष्ट्रपति बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा, सुबह 6 से 10.30 बजे तक श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश निषेध

Share This News

आम श्रद्धालु 24 मई की करीब 4 घंटे से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं कर पाएंगे। दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा के मद्देनजर यह व्यवस्था की गई है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन ने दी है। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के अनुसार के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को देवघर आ रही है।

वहां आने के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूरी विधि व्यवस्था एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ करेगी। ऐसे में 24 मई, 2023 को राष्ट्रपति द्वारा बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूर्वाह्न 6 बजे से पूर्वाह्न 10.30 बजे तक श्रद्धालुओं का प्रवेश बाबा मंदिर प्रांगण में निषेध किया गया हैं ।

डीसी ने बताया कि राष्ट्रपति के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कार्यक्रम के उपरांत आम दिनों की भांति श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर खोल दिए जाएंगे। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उक्त तिथि को दर्शन पूजन के लिए इसी अनुसार अपनी योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।