असर्फी हॉस्पिटल धनबाद के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूरज चवन अब अपनी सेवा गिरिडीह में भी देगे। बुधवार को इसकी जानकारी बोडो स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन सेंटर से प्रेस वार्ता कर दी गई। प्रेस वार्ता में डॉक्टर सूरज चवन, असरफी हॉस्पिटल के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह,डॉ मिहिर झा, संतोष कुमार, सुभाष पब्लिक के डायरेक्टर गुड्डू सिंह मौजूद थे।
जानकारी दी गई कि अशर्फी हॉस्पिटल के प्रबंधक के सहयोग से गिरिडीह में कार्डियक ओपीडी शुरू होगी। प्रसिद्ध डॉक्टर सूरज चावन गिरिडीह के इमैजिका हेल्थ स्कैन सेंटर में हर माह के दुसरे और चौथे बुधवार को अपनी सेवा देंगे। इसके लिए इमेजिका सेंटर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है बताया गया कि हृदय रोग से संबंधित जांच की भी यहां पूरी व्यवस्था होगी। बताया गया कि हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के लिए लोगों को धनबाद समेत अन्य बड़े शहर जानी पड़ती थी। अब गिरिडीह में इलाज शुरू हो जाने से खास करके इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी।
इस संबंध में डॉक्टर सूरज चवन ने बताया कि गिरिडीह में हृदय रोग से संबंधित ओपीडी की सुविधा शुरू हो जाने से इस क्षेत्र के मरीजों को भागम दौड़ नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती समय में प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को हम अपनी सेवा गिरिडीह में देंगे आगे इसका और विस्तार किया जाएगा साथ ही जांच से संबंधित सारी सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी।
अशर्फी हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया कि हृदय रोग से संबंधित बहुत सारे मरीजों का समय पर इलाज नहीं होने से लंबी दूरी तय करने के दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है लेकिन गिरिडीह में यह सेवा शुरू हो जाने से लोगों को मरीजों को राहत मिलेगी। गुड्डू सिंह ने बताया कि गिरिडीह में हृदय रोग से संबंधित ओपीडी शुरू होना सराहनीय पहल है। झारखंड के आइकॉन हॉस्पिटल कहे जाने वाले असर्फी हॉस्पिटल के डॉक्टर यहां अपनी सेवा देंगे।