गिरिडीह माहुरी वैश्य महामंडल के द्वारा अपने 110 वे स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। आज इसी को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह समाहरणालय परिसर से रक्तदान शिविर के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान डीसी ने समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी लोगों को तीन माह में नियमित रक्तदान करना चाहिए। इससे रक्त की कमी को पूरा करते हुए स्वयं भी स्वस्थ रह सकतें हैं। केंद्रीय अध्यक्ष संजीत तर्वे ने कहा कि सभी मंडल पदाधिकारी, नवयुवक व महिला समिति इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। शिविर में 100 यूनिट रक्त सग्रह करने का लक्ष्य है।
प्रकाश सेठ ने बताया कि संस्था निरंतर अपने समाज के अलावे सभी समाज के साथ तालमेल मिलाकर काम कर रही है। मौके पर उपाध्यक्ष राजेन्द्र तर्वे, संजीत तर्वे, हरि मोहन कंधवे, प्रदीप गुप्ता, सुमित कुमार, नितेश गुप्ता, गोपाल भदानी, आकाश सुमन आदि मौजूद थे.