गिरिडीह शहरी क्षेत्र में लगातार बिजली समस्या से परेशान लोगों गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। लोगों ने कालीबाड़ी चौक और आजाद नगर में बांस का बेरियर लगाकर सड़क जाम कर दिया।
इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे- बाजी की। लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से शहर में बिजली की कटौती काफी बढ़ गयी है। रात- रात भर बिजली गायब रहती है, जिससे उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। लोगों ने बताया कि जब भी बिजली विभाग के अधिकरियों से बातचीत की जाती है, तो लोड शेडिंग की बात कहकर टाल दिया जाता है। इतना ही नहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों का फोन भी बंद रहता है।