गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

गिरिडीह पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, लोजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए

Share This News

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान गिरिडीह पहुंचने के बाद मंत्री पशुपति कुमार पारस का लोजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

मंत्री पशुपति कुमार पारस के अलावे प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोजपा एनडीए के साथ मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जो पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई थी वह विपक्षी दलों का एक सपना है।

कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी फिलहाल अभी खाली नहीं है, इसलिए विपक्षी दलों के नेता जो सपना देख रहे हैं वह उनका सपना ही बनकर रह जाएगा। उन्होंने कहा कि एक कहावत है एक अनार और सौ बीमार ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब जो लोग देख रहे हैं वह फिलहाल पूरा नहीं होने वाला है, क्योंकि तीसरी बार भी लगातार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।