गिरिडीह झारखण्ड धर्म

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा रविवार को ग्राम पलौंजिया (सिमराढाब ) में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l विचार गोष्ठी का संचालन अखिल विश्व गायत्री परिवार उप समन्वयक राजेश कुमार राम के द्वारा किया गया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने प्राणबल एवं आत्मबल को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट गायत्री महामंत्र का जप या लेखन अवश्य ही करना चाहिए l

छात्रों का इससे स्मरण शक्ति बढ़ती है एवं एकाग्रता का भी विकास होता है l विचार गोष्ठी में मिशन के विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया कि ग्राम पलौंजिया में दीप महायज्ञ एवं पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा l इस विचार गोष्ठी में शामिल लोगों के बीच अशोक, गेंदा फूल, एलोवेरा एवं अमरूद के पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया गया , साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि बरसात के समय में कम से कम पांच – पांच पौधे अवश्य लगाएं l

इसके साथ ही पलौंजिया के विभिन्न लोगों के बीच निःशुल्क सद्वाक्य स्टीकर एवं वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य रचित सत साहित्य, अखंड ज्योति ,युग निर्माण योजना का भी वितरण किया गया एवं सभी से इन पत्रिकाओं के ग्राहक बनने का भी आग्रह किया गया l विचार गोष्ठी में अशोक कुमार गुप्ता, रामू बैठा ,संजय कुमार गुप्ता, गुरु चरण राम, अर्जुन राम, पंकज कुमार, रंजीत राम, दयानंद प्रसाद राम ,महेंद्र राम ,चंदन कुमार एवं अतुल कुमार सेठ आदि मौजूद थे .