गिरिडीह झारखण्ड धर्म

शिव भक्ति की शानदार तस्वीर, दिव्यांग दंपति एक ही ट्राई साइकिल पर चले बैधनाथ धाम

Share This News

सावन के पावन महीने में शिवभक्तों के अलग अलग रंग और महादेव के प्रति समर्पण देखने को मिल रहा है. महादेव में आस्था ऐसी है कि परेशानियों के बावजूद भी बाबा बैधनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे हैं, जिसकी तस्वीर भी लगातार हम आपको दिखा रहे हैं.

इसी कड़ी में आज पैरों से दिव्यांग दम्पत्ति बैधनाथ धाम निकले है. दोनों पति पत्नी एक ही ट्राई साइकल पर बैधनाथ धाम जा रहे है.जहानाबाद के योगेंद्र पासवान और उनकी पत्नी रंजू देवी महादेव की भक्त हैं. दोनों बचपन से दिव्यांग है. दिव्यांग दंपति के इस प्रेम और भोलेनाथ के प्रति समर्पण काबिले तारीफ़ है.

योगेंद्र कहते है कि वो छह साल से बैधनाथ धाम जा रहे हैं उन्हें परेशानी भी है तो महादेव उनकी परेशनियों को दूर करते हैं. बता दें कि लाखों कांवड़िया सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं इनमें से कई ऐसे श्रद्धालु भी हैं जिन्हें देखकर हर कोई उनकी सराहना करता है.