गिरिडीह झारखण्ड स्वास्थ्य

रोटरी गिरिडीह द्वारा वृद्धा आश्रम में लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Share This News

रोटरी गिरिडीह द्वारा प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के तहत आज गिरिडीह के बस स्टैंड रोड स्थित स्नेहदीप वृद्धा आश्रम में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रोजेक्ट के चेयरमैन तरनजीत सिंह ने बताया कि इस शिविर में रोटरी के डॉक्टरों द्वारा कुल 28 बुजुर्गों के आंखों की जांच की गई।

इस दौरान जिन बुजुर्गों को चश्मे और दवाइयों की जरूरत थी उन्हें रोटरी के द्वारा निःशुल्क चश्मा और दवाइयां उपलब्ध कराई गई साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों को भी चिन्हित किया गया है

जिनका ऑपरेशन रोटरी गिरिडीह के द्वारा निशुल्क किया जाएगा। इस शिविर में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष मनीष तारवे, विजय सिंह, पीयूष मुसद्दी,शंभू जैन,विकास बसईवाला, रवि चूड़ीवाला, डॉ०तारकनाथ देव,अभिषेक जैन ,अंशुल जैन,मोना चूरीवाली,प्राची मुसद्दी, जगजीत कौर,सोनाली तारवे साहित कई लोग मौजूद थे।