गिरिडीह झारखण्ड

नगर थाना परिसर में की गई मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

Share This News

गिरिडीह नगर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सदर एसडीएम विशालदिप खलको की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुहर्रम पर्व को शांति से मनाने के लिए कई दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की स्थिति से अवगत हुए।

इस दौरान सभी ने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर अपनी-अपनी राय दी। इस दौरान क्षेत्र में विधिव्यवस्था में कोई समस्या उत्पन्न न हो इस पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक के सम्बोधन में गणमान्य लोगों ने इस पर्व को भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने का संकल्प लिया। एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम त्यौहार मनाए और शान्ति व्यवस्था कायम रखने में पुलीस प्रशासन का सहयोग करें।

गिरिडीह ज़िला प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। इस बाबत डीएसपी वन संजय राणा ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। वही चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।