राज्य में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है, ऐसे में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक, 1 और 2 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.
इसका करीब पांच दिनों तक असर रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी राज्य में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. राज्य के कई जिलों में बादल घिरे रहेंगे. और इसी बीच सभी जिलों में रुक-रुककर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी. मानसून की सक्रियता से अगले तीन दिन तक बारिश जारी रहने का अनुमान है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग को दिए जानकारी के मुताबिक ओडिशा, गैंग्टोक, पश्चिम बंगाल और झारखंड के आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.
जिसको लेकर ये उम्मीद जताई जा रहीं है. इसका असर राज्य के कई जिलो में दिखेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 3 अगस्त तक राज्यभर में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं 29 जुलाई से 1 अगस्त तक राज्य के कई इलाकों में भारी वर्षा का अनुमान है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की आशंका है.