स्कॉलर बीएड महाविद्यालय में प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को प्रभावशाली शिक्षण के उद्देश्य से एवं विभिन्न कौशल शिक्षण में निपुणता लाने के उद्देश्य से सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था “सूक्ष्म शिक्षण कौशल”! इस कार्यशाला का नेतृत्व महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने किया।
डॉ. शालिनी खोवाला ने बीएड प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं प्रभावशाली शिक्षण के महत्वपूर्ण तथ्यों को रखते हुए विभिन्न कौशलो एवं शिक्षण सूत्रों की महत्ता को व्यवहारिक जीवन से जोड़ते हुए सभी प्रशिक्षुओं को अपने कौशलो को विकसित कर प्रभावशाली शिक्षकके रूप में अपने को तैयार करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर ने सूक्ष्म शिक्षण कौशल बताने के दौरान प्रशिक्षुओं को छात्रों के अनुकूल एवं मैत्री संबंधों पर बल दिया। वहीं विभिन्न प्राध्यापकों ने विभिन्न कौशल पर अपना विचार रखते हुए प्रशिक्षुओं को इन कौशल से अवगत कराया। इस मौके पर सभी प्राध्यापकगण एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।