गिरिडीह झारखण्ड

राहुल गांधी के साथ हुए बदसलूकी के खिलाफ कांग्रेसियों ने रखा 2 घण्टे का मौन व्रत

Share This News

आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा यूपी में राहुल गांधी के साथ हुए बदसलूकी के खिलाफ बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष 2 घंटे का मौन व्रत रखा। मौन व्रत के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा की गत दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित बहन के साथ हुए बलात्कार और उसके बाद सरकार की प्रतिक्रिया रातो रात पीड़िता के शव को बिना परिजनों को दिखाएं चुपचाप जला दिए जाने की घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा यह लड़ाई इंसाफ की लड़ाई है।

हर जगह राजनीति नहीं की जाती आज मोदी जी राजनीतिक लाभ के लिए किसी को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर देते हैं। और उनकी ही पुलिस आमजन के खिलाफ हुए मामलों को रात के अंधेरे में लीपापोती कर सबूत मिटाने का काम करती है, और विपक्ष के नेताओं प्रेस मीडिया के लोगों को पीड़िता के परिवार वालों से मिलने नहीं दिया जाता, विपक्ष के प्रमुख नेताओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया जाता है इस देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात है इस देश के हुक्मरान इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि जिस दिन इस देश का आमजन जाग गया तो उन्हें जड़ों से उखाड़ फेंकेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महमूद अली खान, अमित सिन्हा, नवीन आनंद, अजय सिन्हा मंटू, बासुदेव वर्मा, आलमगीर आलम, आनंद वर्मा, बबन खान, एहसान अहमद, प्रोफेसर मुकेश शाह, शशि शर्मा, विशाल यादव, साबिर हुसैन, लाडला, अशोक विश्वकर्मा, मोहम्मद इमरान सहित सभी प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित थे