गिरिडीह झारखण्ड

बराकर से जल लेकर दुखिया महादेव में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, भक्ति गीतों में खूब झूमे कांवरिया

Share This News

शिवभक्तों की भीड़ बुधवार की रात बड़ा चौक से झूमते हुए गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित बराकर धाम की और रवाना हुई। इस दौरान बराकर धाम से जल उठाकर बाबा दुखिया महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए बड़ा चौक में जुटे श्रद्धालुओं के लिए हिन्दू संगठनों द्वारा लगाए गए शिविरों में नाश्ते के साथ खीर, चाय, शर्बत के फलों के भी इंतजाम किए थे। इस दौरान शाम छह बजे से ही बड़ा चौक में कांवरियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

जहां विहिप समेत अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा लगाए गए पंडाल में बज रहे भक्ति गीतों व भजनों में कांवरियों की भीड़ काफी देर तक झूमती रही। इस बीच बड़ा चौक से कांवरियों को ट्रक व अन्य वाहनों से बराकर धाम पहुंचाया। जहां कांवरियों ने देर रात बराकर धाम में स्न्नान के बाद पैदल बाबा दुखिया महादेव मंदिर के लिए रवाना हुए।

जहां उत्तरवाहिनी नदी में स्न्नान के बाद शिवभक्त कांवरियों ने बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ बाबा दुखिया महादेव शिवलिंग के साथ मंदिर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं के मूर्ति पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।