गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह जिला जूडो संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Share This News

गिरिडीह जिला जूडो संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सलुजा गोल्ड इंटरनेशन स्कूल में हुई इस जूडो प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर कैडेट और सीनियर जूडो खिलाड़ी के बीच में अजमाइश हुई।

इस दौरान जिला जूडो संघ के महा सचिव सेंसई उज्जवल सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा एवं विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह, जोरावर सिंह सलूजा, विजय सिंह, ऋषि सलूजा, रमनप्रीत कौर, नीता दास ने दीप प्रज्वलित करके जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा नहीं बताया कि अभी के समय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ जूडो जैसे खेल में आना बहुत ही जरूरी है वहीं सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा ने यह बताया कि जूडो खेलने से बच्चों के अंदर मानसिक और शारीरिक विकास होता है।