रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा मेदांता हॉस्पिटल राँची के सहयोग से एक सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गिरिडीह शहरी क्षेत्र स्तिथ श्याम सेवा समिति में किया गया, इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल राँची के डॉ० मनोज कुमार द्वारा हार्ट अटैक आने की आपात स्थिति में कैसे लोगों की जान बचाई जाय,उसके बारे में विस्तार पूर्वक प्रयोग करके दिखाया, जिसमें उन्होंने दिल का दौरा पड़ने वाले व्यक्ति को कैसे पहचाने उसके बारे में बताया,फिर उसके हार्ट को दबाकर एवं मुंह से मुंह में सांस देकर उसका जान बचाया जा सकता है,साथ ही डॉक्टर से संपर्क कर चिकित्सीय उपचार कराना जरूरी है।
इस शिविर में उपस्थित लोगों द्वारा डॉक्टर से इस संबंध में कई सवाल किए गए,जिनका जवाब उन्होंने विस्तारपूर्वक दिया।
इस शिविर के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष मनीष तर्वे,सचिव आशीष तर्वे,शिविर संयोजक अजय जैन, डॉ० विकास माथुर, डॉ० राम रतन केडिया,डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया राजेंद्र बगड़िया, प्रदीप जैन,अमित गुप्ता,प्रदीप जैन, लक्खी प्रसाद गौरीसरिया,देवेंद्र सिंह,अमित अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, पियूष मुसद्दी,अभिषेक जैन,राजन जैन, तरनजीत सिंह, दिलीप जैन,अमित तुलस्यान,अंशुल जैन,संजय शर्मा, प्रशांत बगड़िया,विकास बसाईवाला,संतोष गोयनका इत्यादि का अहम योगदान रहा।