शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना बड़े ही श्रद्धा भाव से की गई। जिसमें काफी संख्या में संस्थान के छात्रों के साथ कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर एनसीभीटी दिल्ली के निर्देशानुसार कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2021-23 के छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सह गिरिडीह राकेश सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार अमित राजा, आलोक रंजन, समाजसेवी डॉक्टर तारकनाथ देव, बंगाली स्कूल की प्रिंसिपल एकता प्रेरणा, अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद व संस्थान के संस्थापक राजेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने संस्थान के द्वारा स्किल के क्षेत्र में किए जा पहल की सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर रिंकेश कुमार ने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को कई कंपनियों में प्लेसमेंट कराया गया है।
कहा की सत्र 2021-23 में सत प्रतिशत रिजल्ट देने के साथ ही सबसे अधिक 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। मौके पर संस्थान के डायरेक्टर जावेद अख्तर, प्रिंसिपल मुकेश शर्मा, प्रशिक्षक महेश तांती, रूपेश चौधरी, फिरोज अख्तर, संतोष पासवान सहित अन्य प्रशिक्षक व छात्र मौजूद थे।