गिरिडीह झारखण्ड

होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक, फर्जी संगठन बनाकर गुमराह करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

Share This News

गिरिडीह। झारखण्ड होमगार्ड एसोसिएशन की अहम बैठक शनिवार को गिरिडीह मकतपुर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत अन्य लोग उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में होमगार्ड जवानों के लिए फर्जी संगठन बनाकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए फर्जी संगठन बनाने वालों पर कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधिक्षक सह जिला समादेष्टा को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई।

मामले को लेकर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह बताया गया कि सेवानिवृत गृहरक्षक सहदेव राय फर्जी तरीके से संगठन बनाकर होमगार्ड जवानों को गुमराह कर रहे हैं। उनके द्वारा संगठन के नाम पर जवानों को डराया धमकाया जाता है और अनर्गल आरोप लगाकर पदाधिकारियों को आवेदन देकर गुमराह किया जाता है। एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि सहदेव राय फर्जी संगठन बनाकर सभी को परेशान करते हैं। उनके द्वारा होमगार्ड जवान में बहाली कराने के नाम पर वसूली भी की जाती है। सहदेव राय पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उनके द्वारा रंगदारी की मांग की जाती है। बैठक में निर्णय लेते हुए सहदेव राय के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।


बैठक में मुख्य रूप से सचिव सिन्हा, धर्मेंद्र राय, कैलाश चौधरी, भगवान राय, रामबचन प्रसाद, अजय सिंह, शंकर सिन्हा, चंदन सोलंकी समेत अन्य गृहरक्षक मौजूद थे।