गिरिडीह झारखण्ड धर्म

श्याम भक्त मंडल के द्वारा गिरिडीह में निकाली गई श्याम प्रभु की भव्य निशान यात्रा

Share This News

श्री श्याम भक्त मंडल के द्वारा जलझुलनी एकादशी के मौके पर गिरिडीह के प्रसिद्ध श्री महावीर कुटिया मंदिर से आज बाबा श्याम प्रभु की भव्य निशान यात्रा निकाली गई।

इस दौरान निशान यात्रा मे शामिल महिलाओं व युवतियों के साथ काफी संख्या में पुरुषों ने बाबा श्री श्याम का जयकारा लगाते हुए हाथों में निशान लेकर नगर भ्रमण किया। नगर भ्रमण के बाद निशान यात्रा वापस कुटिया गली रोड स्थित श्याम भक्त मंडल परिसर पहुंच कर समाप्त हुई।

जहां भक्तों ने श्याम बाबा के दरबार में निशान अर्पित किए। मौके पर श्याम भक्त मंडल के मुकेश जालान, सतीश केडिया, बांके बिहारी शर्मा, राजेश जालान, संजय भूदोलिया, मनोज खंडेलवाल, नीलकमल भारतिया, दिपक बसईवाला समेत कई लोग मौजूद थे।