गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गिरिडीह में धूमधाम से मनाया जा रहा है श्याम प्रभु का वार्षिक उत्सव, अखंड ज्योत में शामिल हुए एसडीपीओ

Share This News

श्याम भक्त मंडल की ओर से गिरिडीह शहरी क्षेत्र के श्री महावीर कुटिया मंदिर में श्याम प्रभु के 44वें वार्षिक महोत्सव के मौके पर 24 घंटे का अखंड पाठ का आयोजन शुरू किया गया।

कुटिया गली में आयोजित अखंड पाठ को लेकर वहां भक्तिरस की गंगा में भक्तों ने खूब डुबकी लगाई। इस दौरान श्याम प्रभु के साथ भगवान शिव और संकट मोचन हनुमान का भव्य दरबार सजाया गया है।

श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्याम प्रभु के वार्षिक उत्सव के मौके पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान आयोजन स्थल पर भक्त मंडल के सदस्यों ने पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्याम प्रभु का अखंड ज्योत जलाया।

मौके पर श्याम भक्त मंडल के मुकेश जालान, सतीश केडिया, राजेश जालान, संजय भूदोलिया, मनोज खंडेलवाल, नीलकमल भारतिया, दिपक बसईवाला समेत कई लोग मौजूद थे।