गिरिडीह जिला स्वास्थ विभाग के द्वारा आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा को लेकर गिरिडीह शहरी क्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन किया। गिरिडीह के झंडा मैदान में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की।
मैराथन दौड़ का समापन भी झंडा मैदान में किया गया। इस दौरान गिरिडीह डीसी के अलावा स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने मैराथन दौड़ में जीतने वाले प्रतिभागियों पुरस्कृत किया। इस मैराथन दौड़ में कई स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मौजूद प्रतिभागियों और नर्सों को शपथ दिलाया की अंगदान और रक्तदान के लिए वो समाज के लोगों को प्रेरित करेंगे।
डीसी ने कहा कि आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम भारत सरकार की महत्पूर्ण योजनाओं में शामिल है और इसका मकसद लोगो को भारत सरकार के आयुष्मान स्वास्थ योजना से जोड़ना है। जिसे किसी को अपने बिमारी के लिए अधिक परेशानी उठाना नही पड़े।