गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर दुर्गा मंडा प्रांगण में रविवार को विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव के अलावे अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पर पूजा समितियों ने आपत्ति जताते हुए कुछ फेर बदल की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान नियमन में कुछ परिवर्तन करने के लिए उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस संबंध में बताया कि कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के कुछ तथ्य सही हैं, मगर कुछ तथ्य व्यवहारिक नहीं है। कहा कि सरकार ने चार फीट प्रतिमा स्थापित करने का आदेश दिया है जो कि अव्यवहारिक है। वहीं पूजा के दौरान लाइटिंग एवं साज सज्जा नहीं करने और लाउडस्पीकर पर पाबंदी का निर्देश भी उचित नहीं है। बताया गया कि दुर्गा पूजा में प्रतिमा बनाने का काम एक माह पूर्व से आरम्भ हो जाता है। ऐसे में इतने निकट समय में प्रतिमा का साइज निर्धारित करना सही नहीं है। कहा कि माइक एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को पूजा से सम्बंधित आवश्यक जानकारियां मिलती रहती है। इसलिए इन सब चीज़ों पर प्रतिबन्ध लगाना सही निर्णय नहीं है। पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन में बदलाव एवं कुछ बातों की अनुमति के लिए सोमवार को उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। कहा कि सरकार एवं प्रशासन से पूजा के दौरान कुछ छूट की मांग की जाएगी।
मौके पर दीपक यादव, रामजी, नवीन सिन्हा, राजेश सिन्हा, निर्भय सिंह, सतीश पांडेय, प्रकाश राम, सतीश कुंदन, राजेन्द्र दरद, राजू शर्मा, दीपक साव,रोबिन चटर्जी,राजेन्द्र यादव,काजल यादव,देबू,अजय पाठक
समेत गिरिडीह के विभिन्न पूजा कमिटियों से आये हुए कई सदस्य मौजूद थे।